नाभा जेल से फरार आतंकवादी मिंटू गिरफ्तार | Nabha jailbreak: Khalistani militant Mintoo Arrested

2019-09-20 0

नई दिल्ली। पंजाब और दिल्ली पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाकर कुख्यात खालिस्तान आतंकवादी हरमिंदर सिंह मिंटू को पुलिस ने सोमवार को दिल्ली के एक रेलवे स्‍टेशन से गिरफ्तार कर लिया। मंटू रविवार सुबह नाभा जेल पर हथियारबंद हमलावरों द्वारा किए गए हमले में 5 कैदियों समेत फरार हो गया था। बताया जाता है कि हरमिंदर पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई से ट्रेनिंग ले चुका है और आईएसआई से ही उसे आर्थिक मदद भी मिलती है। इससे पहले पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दिनदहाड़े जेल तोड़कर भागने की इस वारदात के कथित मास्टरमाइंड परमिंदर सिंह
को उत्तरप्रदेश के शामली जिले के कैराना से गिरफ्तार कर लिया। उसे तब गिरफ्तार किया गया, जब एक पुलिस पिकेट पर टोयोटा फॉर्च्यूनर नाम की गाड़ी को रोका गया।
जेल से फरार अन्य 4 की तलाश जारी है जिसमें से एक विकी गोंडर एक कु्ख्यात गैंगस्टर है, जो मुक्तसर का रहने वाला है। उसने कपूरथला में हाईवे पर पुलिस कस्टडी में एक दूसरे गैंगस्टर सुख्खा कांलवा की सरेआम हत्या कर दी थी। सुरक्षाकर्मियों से कुछ खास प्रतिरोध का सामना किए बगैर ही 6 कैदियों के भागने की बात सामने आने के बाद पंजाब सरकार ने दो वरिष्ठ जेल अधिकारियों अधीक्षक एवं उपाधीक्षक को बर्खास्त कर दिया जबकि एडीजीपी (जेल) एमके तिवारी को निलंबित कर दिया। पंजाब सरकार ने इस घटना की जांच के लिए एक एसआईटी भी बनाया है। सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) जगपाल सिंह संधु की अध्यक्षता में एक अलग जांच समिति बनाई है, जो सुरक्षा में हुई चूक के पहलू की छानबीन करेगी।